इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
बानपुर/ललितपुर। कस्बें में करवाचौथ का त्योहार गुरुवार को मनाया गया। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। मां पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया। शाम को आराधना के बाद जीवन साथी के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है। सुहागिन महिलाओं को इस पर्व का इंतजार रहता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं, माता पार्वती और भगवान शिव उनके पतियों की रक्षा करते हैं।शाम को सोलह शृंगार कर मां गौरी व भगवान शंकर को पुष्प, अक्षत, दीप मिठाई आदि अर्पित कर विधि विधान से करवा चौथ कथा का पाठ किया। फिर चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही पति को छलनी से देखा तथा पति के हाथों ही जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया।

Today Warta