राकेश केसरी
कौशाम्बी। विकसित सड़के जिले की पहचान होती है लेकिन जिले की कई सड़कों पर गड्ढों की वजह से पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जबकि प्रति वर्ष इन सड़कों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे हैं। गड्ढे युक्त मार्ग हादसों का भी सबब बन गए है। सिराथू से मंझनपुर मार्ग की पूरी सड़क गढ्डों में तब्दील है। इनमें गिरकर आए दिन दो पहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है। बतां दें कि सिराथू से मंझनपुर मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। गिट्टियां उखड़कर बाहर हो गई है। सड़क में गढ्डें लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है। जबकि मार्ग में कहीं-कहीं इतने बड़े गढ्डें है कि दो पहिया वाहन सवार बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं। वही गढ्डें दुर्घटना को बुलावा दे रहे है। वही इस मार्ग से आये दिन जिले के उच्च अधिकारियो का आवागमन होता है,सबसे खास बात यह है कि सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सिराथू में निवास स्थल भी और वह सूबे के पूर्व पीडब्लूडी मंत्री भी रह चुके है। क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग को गड्डो से मुक्त कराये जाने की मांग किया है।