देश

national

हमारी सरकार जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह समर्पित : योगी

Saturday, October 8, 2022

/ by Today Warta



इंसेफलाइटिस से मौतें पर बोले योगी- हमने सिर्फ पांच साल में किया कंट्रोल 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य भारती कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा पांच साल में किए गए विकास कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब इंसेफलाइटिस से मौतों की संख्या शून्य हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित आरोग्य भारती कार्यक्रम में प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र मे किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह समर्पित है। यही कारण है कि इंसेफलाइटिस से जहां बीते 40 साल में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं, चार से पांच वर्षों के प्रयास के बाद ही प्रदेश मे यह बीमारी समाप्ति की ओर है और मौतों की संख्या अब लगभग जीरो हो गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'