देश

national

मंडलीय प्रतियोगिता के लिए महर्षि पब्लिक इंटर कालेज के चयनित हुए तीन खिलाड़ी

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। जिला स्तर बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जिला स्टेडिय में हुआ। इस प्रतियोगिता में महर्षि पब्लिक इंटर कालेज पश्चिमशरीरा के खिलाड़ियों को दबदबा रहा। विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्टेडिय में जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ओलिंपिक संघ जिलाध्यक्ष डा. अरुण केसरवानी ने कहा कि खेल की मूल भावना आपसी सदभव को बढ़ाने वाली होती है। जिस खेल में जितना संघर्ष होगा। वह उतना ही रोमांचक होगा। इसके बाद जिल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें महर्षि इंटर कालेज के छात्र नीलेश चतुर्वेदी, क्षितिज गुप्ता व दीपक कुमार का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सभी खिलाड़ी 19 अक्टूबर से प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विद्यालय के खिलाड़ियों को मंडलीय प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय के प्रबंधक राज कुमार त्रिपाठी खुशी जताई है। इस खबर से विद्यालय के शिक्षक व बच्चे भी प्रसंन्न हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके पांडेय ने बताया कि यह एक बेहतर शुरुआत है। क्रीडाधिकारी मु. रूस्तम ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

30 अक्टूबर हो होगी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता

जासं, कौशांबी : क्रीडाधिकारी मु. रूस्तम खां ने बताया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बाक्सिंग बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से दो नंबर के मध्य लखनऊ में होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया जा चुका है। मंडलीय प्रतियोगिता बुधवार को होगी। बतााय कि राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जन्म एक जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2007 के मध्य होना चाहिए। खिलाड़ी मूल दस्तावेज के साथ ही प्रतियोगिता स्थल पहुंचे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'