देश

national

आपदा से बचाव के उपाय कर, जनहानि से बचें : एडीएम

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी ने जनपद ललितपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी करते हुए अवगत कराया है कि 10 अक्टूबर की रात्रि से हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत ललितपुर वासियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी किये जा रहे है। इन दिशा-निर्देशों के क्रम में उन्होंने बताया कि 11 एवं 12 अक्टूबर 2022 तक भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड-भाड़ वाले व ट्राफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। किसी भी सिविक समस्या, जल भराव, वृक्ष पातन इत्यादि हेतु सम्पर्क के लिए नगर पालिका कंट्रोल रूम नं0 05176-299033, 291533 पर सम्पर्क करें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नं. 05176-291912 पर सम्पर्क करें। पीने के पानी को उबालकर पियें। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्साधिकारी, ललितपुर के कंट्रोल रूम नम्बर 05176-274371 पर सम्पर्क करें। अन्य किसी समस्या में कलेक्ट्रेट में स्थापित जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नं. 05176-272700, 05176-272613, 05176-272392, 05176-272350, 05176-272343, 05176-277409, 05176-272800, 9454416374 पर सम्पर्क करें। समस्त राजकीय चिकित्सालय सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा मैनेजमेन्ट, सर्पदन्श, बिजली के झटके एवं जलजनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों आदि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाये। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'