देश

national

बसे आला नबी हमारा,अजमत बाला नबी हमारा के तरानों से गूंजा बानपुर

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र

जूलूस - ए - मुहम्मदी कस्बे में शान से निकाला गया

‎जूलूस का समाजसेबियों ने जगह - जगह किया स्वागत दी शुभकामनाऐं

प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश चौबे और कस्बा प्रभारी एस आई बीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चौकस रही पुलिस

बानपुर/ललितपुर। कस्बा बानपुर में रविवार ईदमीलादुन्नबी पर्व परम्परागत तरीके से मनाया । सबसे पहले सुबह सादिक समय करीब 4:45 बजे हाफिज साहब जनाब शाहिद रजा कादरी ने जामा मस्जिद बानपुर में नबी की बारगाह में सलातो सलाम का नजराना पेश किया । इसके बाद सुबह आठ बजे सेबच्चों का जुलूस निकाला गया । जिसाका स्वागत गांव के कई समाजसेवियों ने मिष्ठान आदि वितरण कर किया । इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था व बच्चे सरकार की आमद के मुबारक नारे लगाते हुए क्रमबद्ध तरीके से चल रहे थे । इसके बाद उक्त जुलूस कस्बे के परम्परागत मार्गों से होकर सुबह 10 बजे जामा मस्जिद जाकर सम्पन्न हो गया । बताते चलें इस्लामी कैलैण्डर के तीसरे महीने माहे रबीउल अव्वल की बारह तारीख के मुबारक मौके पर सारी दुनिया के मुस्लिम धर्मावलम्बी इस पर्व को परम्परागत रुप से हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश के रुप में मनाते हैं । इस मौके पर तमाम मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों व कस्बे मुख्य रास्ते को आकर्षक तरीके से सजाया व मुख्य रास्ते में प्रकाश आदि की व्यवस्था की । जूलूस के दौरान नाते रसूल पढ़ी गयी व उत्साही युवक अपने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर लहरा रहे थे व सबसे आला नबी हमारा व हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे । इसी क्रम में कस्बे में भी यह पर्व परम्परागत रुप से मनाया गया। आज सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलम्बियों की चहल - पहल बता रही है कि वो सब पर्व की तैयारियों में  व्यस्त हैं । इसी क्रम में आज जुलूस - ए - मुहम्मदी जामा मस्जिद से लगभग सवा तीन बजे शुरु होकर मुख्य बाजार, महाराजा मर्दन सिंह बस स्टैण्ड चौराहा, नईबस्ती (महरौनी रोड़)आजादपुरा, खटकियाना, बड़ा इमाम चौक, छोटा ,बड़ा जैन मन्दिर ,  किले का मैदान, मुस्लिम मुहल्ला आदि मुहल्लों व मुख्य बाजार से होता हुआ जामा मस्जिद आकर सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर जूलूस का जगह - जगह स्वागत किया गया व इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहावेन्द्र सिंह गहरवार ने पूरे जुलूस पर पुष्पवर्षा की व मिष्ठान आदि का वितरण किया और सभी मुस्लिम भाईयों को ईदमीलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की । इसी के साथ यह अगाध श्रृद्धा का पर्व धूमधाम से सम्पन्न हो गया । इस दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा । इस दौरान हाफिज शाहिद रजा कादरी, हाफिज शाहरुख रजा,  हाजी कलीम खां,हाजी सलीम अहमद,हाजी साबिर खां सदर अख्तर खां, नायब सदर आमिर खाँन मंसूरी,खजाँची इकबाल खां,साबिर खां, हलीम अहमद, अनीश खां मंसूरी, शहीद मंसूरी,अलीम खां, अशरफ खां, इदरीश खां,इब्बू लम्बरदार  ,शैलू शाह, समद पठान, नफीस खां,लईक खां, मतीन शेख , आरिफ खां मंसूरी,सुलेमान शाह,बब्लू शाह, अशफॉक खांन, इस्लाम खाँ,अमजद मंसूरी ,अतीक खां, अन्ना, मतू, लक्कू , हय्युल अहमद असलम बाबा ,अंसार खां,सलमान मंसूरी,मुमताज मंसूरी व सैकडों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस / प्रशासन का सहयोगा सराहनीय रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'