देश

national

मानसिक स्वास्थ्य सभी के लिए प्राथमिकता हो : डॉ स्वामी नाथ

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी

 मानसिक स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। जनपद के मंझनपुर तहसील सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक विकार व मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्तियों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। हर साल 10 अक्टूबर को च्विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवसज् मनाया जाता है. 1992 में आज (10 अक्टूबर) के दिन च्वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डेज् मनाया गया था। उसके बाद से यह दिन प्रत्येक वर्ष मनाया जाने लगा. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है मानसिक स्वास्थ्य के बेहतर बनाए रखने के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना. साथ ही लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने और मेंटल हेल्थ के मुद्दों को लेकर समाज में मौजूद स्टिग्मा को कम करना भी है. हर साल इसे एक खास थीम के तहत सेलिब्रेट किया जाता है। इस वर्ष डब्लूएचओ ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2022 की थीम सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं है। नोडल अधिकारी एनसीडी सेल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ स्वामी नाथ ने कहा कि मानसिक रोग को बताने कि जरुरत हैं छुपाने की नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को विशेष रूप से प्राथमिकता के तौर पर देखने की आवश्यकता हैं। यह बीमारी किसी को भी हो सकती हैं,युवाओं में अवसाद जैसी सामान्य मानसिक विकार जो आगे जाकर घातक हो जाती हैं। जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ नितेश सिंह ने शिविर में आये लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को गरिमा पाने का जन्मसिद्ध अधिकार है उन्हें भी समुदाय में रहने, काम करने और उपचार प्राप्त करने का बराबर का अधिकार हैं  उन्होंने बताया कि मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति की गोपनीयता का अधिकार पूरा होता हैं मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की सहमति के बगैर उनके बारे में कोई सूचना जारी नहीं की जा सकती है। डॉ सिंह ने बताया कि मानसिक बीमार व्यक्ति जो कारागार में बंद है वह सभी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते कर  प्रमाणपत्र के लिए  आवेदन भी कर सकते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'