राकेश केसरी
कौशाम्बी। जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के संयारा मीठेपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने थाना पुलिस में शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है उसके दबंग चचेरे भाई ने उसकी पिता की संपत्ति पर धोखाधड़ी करके कब्जा कर लिया है, पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त दबंग ने उसे गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहा है, बतादें कि सैनी थाना क्षेत्र के संयारा मीठेपुर गांव की रहने वाली पीड़ित महिला नगमा बानू उर्फ़ गुड़िया पुत्री मोहम्मद अशरफ ने अपने चचेरे भाई के विरुद्ध थाना पुलिस ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि वहीं गांव में रहने वाले उसके दबंग चचेरे भाई मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इमरान ने धोखाधड़ी करके उसके पिता की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया है, जब इस बात की जानकारी पीड़ित महिला को हुई तो उसने मामले की शिकायत राजस्व समेत स्थानीय पुलिस से किया, जिसके बाद शिकायत से भन्नाकर दबंग ने महिला को फोन पर गाली गलौज के साथ जान से मार डालने की धमकी दिया है, जिसकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पीड़ित महिला के पास मौजूद है, पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पिता की इकलौती संतान थी शादी के बाद भी वह अपने पिता की देखभाल किया करती थी पिता के मृत्यु के उपरांत वह अपने ससुराल चली गई, इसी का फायदा उठाकर उसके चचेरे भाई ने धोखाधड़ी से उसके घर मकान और खेतों पर कब्जा कर लिया है, जानकारी होने पर महिला ने मामले की शिकायत राजस्व समेत स्थानीय पुलिस से कर रही है जिससे बौखलाकर उसका चचेरा भाई उसे आए दिन धमकी दे रहा है।