कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक बालिका और उसके दीदी के देवर के बीच उपजे प्यार के बाद एक फिल्म के गाने की याद आने लगी हैं कि दीदी तेरा देवर दीवाना बालिका अपने दीदी के देवर को अपना दिल दे बैठी दोनों के बीच प्रेम उपजा और बालिका दीदी के देवर से मिलने अक्सर दीदी के घर पहुंच जाती थी मौका मिलने पर युवक भी बालिका के घर पहुंच जाता था दोनों के बीच प्रेम शारीरिक संबंध में बदल गए और पति-पत्नी की तरह रहने लगे लेकिन जब शादी की बात आई तो दीदी का देवर शादी करने से मुकर गया जिस पर मामला थाने पहुंचा पुलिस के दबाव में दीदी के देवर ने बालिका से शादी करने की बात स्वीकार तो कर ली लेकिन बाद में वह शादी करने से पलट गया जिस पर बालिका फिर पुलिस के पास पहुंची और दीदी के देवर पर आरोप लगाते हुए शादी कराने की बात कर रही है चर्चाओं पर जाए तो बालिका चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर के मजरा की रहने वाली है और उसके दीदी का देवर बिरौली गांव के जीत का पुरवा का रहने वाला बताया जाता है बालिका का आरोप है कि दीदी का देवर और उसका एक बहनोई ने शादी की बात करने पर 16 अक्टूबर को दिन में गाली गलौज मारपीट किया है और माचिस की तीली से जला दिया है इससे मेरे पैर में दाग बन गया है बालिका का कहना है कि दीदी का देवर उसकी बहन को भी धमकी दे रहा है कि यदि तूने बालिका से शादी कराई तो तेरा जीना मुहाल कर देंगे अब यह फिल्मी स्टाइल पर उपजे प्रेम में पुलिस दोनों को कैसे एक दांपत्य सूत्र में बांधने में सफल होती है यह तो भविष्य के गर्त में है

Today Warta