देश

national

दशहरा मेले में आकर्षक चैकियों व जगमग रोशनी से नहाया सरायअकिल कस्बा

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta

राकेश केसरी

सरायअकिल,कौशाम्बी। कस्बे का ऐतिहासिक दशहरा मेला गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मीना बाजार,रंग बिरंगे झूलों,आकर्षक चैकियों और जगमग रोशनी से पूरा कस्बा पूरी तरह से नहाया रहा। सरायअकिल कस्बे के ऐतिहासिक दशहरा मेले में कस्बे के अलावा इलाके के चित्तापुर,हर्रायपुर, रक्सराई, खोंपा,कनैली, महिला,जुगराजपुर,सुरसेनी,तिल्हापुर, पुरखास, नेवादा,अंबारी, चंदूपुर, तिल्हापुर मोड़ समेत पूरे जनपद के दूरदराज इलाकों से भी लोग दशहरा मेला का आनंद लेने आते हैं। शुक्रवार को आयोजित कस्बे के दशहरा मेले में करन चैराहा, रामलीला मैदान, चंद्रशेखर आजाद पार्क,भगौतीगंज,फकीराबाद चैराहा पूरी तरह से जहां रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था, वहीं मेले में नव जागृत युवा संघ कमेटी द्वारा निकाली गई आकर्षक चैकियों ने मेले में चार चांद लगा दिया। मेले में मौत का कुआं सर्कश का लोगों द्वारा खूब जमकर लुफ्त उठाया गया। मेले में देशभक्ति, राधाकृष्ण व सांई भक्ति पर निकाली गई चैकियां मेला देखने वालों की आकर्षण का केन्द्र रही। इन चैकियों द्वारा काली मां का तांडव, राधा की रासलीला, कृष्ण सुदामा की मित्रता आदि कार्यक्रम सराहनीय रहे। महिलाओं के लिए लगे मीना बाजार में भी जमकर खरीदारी की गई। मेले में शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष व उनकी पूरी पुलिस बल की टीम चप्पे चप्पे पर तैनात रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'