राकेश केसरी
राम का हुआ राज्याभिषेक, अयोध्या में गाए गए मंगलगीत
कौशाम्बी। मुख्यालय मंझनपुर के अलावा जिले के दारानगर,शमसाबाद, सरायअकिल, मनौरी आदि कस्बों में गुरूवार की रात भरत मिलाप व राम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। परम्परागत तरीके से लंका के राजा रावण का अंत करने के बाद अयोध्या लौटने पर श्री राम का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री राम समेत चारों भइयों, मां सीता व पवन पुत्र हनुमान के जयकारों की गंूज रही। मुख्यालय मंझनपुर के नेहरू नगर मोहल्ले से भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की भव्य चैकी निकाली गई। इसी तरह आजाद नगर के बड़ा शिवाला से भरत व लक्ष्मण की आकर्षक चैकी निकाली गई। दोनों चैकियां अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए भरत मिलाप स्थल पर पहुंचे। चैकियों के साथ चल रहे श्रद्धालु बैण्डबाजे की धुन में नाचते गाते चल रहे थे। आजाद नगर बड़ा शिवाला निवासी अश्वनी श्रीवास्तव के घर से निकाली गई भरत व शत्रुहन की आकर्षक चैकी कटरा नगर, मंसूर नगर, चक नगर, नया नगर मोहल्ला होते हुए मेला स्थल पहुंची। इसी तरह नेहरू नगर मोहल्ला से निकली चैकी नेता नगर, गांधी नगर मोहल्ला होते हुए मेला स्थल पहुंची। दोनों चैकियां आमने-सामने हुई तो श्रद्धालुओं भक्ति भाव में गोता लगाते हुए जयकारे लगाने लगे। इसके बाद श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री आदि ने धूप, दीप व नैवेद्य आदि से विधि पूर्वक पूजा व अर्चना की। इसके बाद श्री राम,लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन आपस में गले मिले। प्रतीकात्मक मिलन के मौके पर मौजूद दर्शकों ने हनुमान व मां सीता समेत चारों भइयों के गगनभेदी जयकारे लगाकर समूचा वातावरण भगवान श्री राम की भक्ति के सराबोर कर दिया। भरत मिलाप के बाद भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री राम को अयोध्या का राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। इसके बाद रात भर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। इसी तरह सिराथू तहसील के दारानगर,शमसाबाद गांव में ऐतिहासिक राम लीला में भरत मिलाप की बेहतरीन लीला का मंचन किया गया। यहां के अनोखे कुप्पी युद्ध देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
भव्य व आकर्षक झाकियां रही दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र
मुख्यालय मंझनपुर व दारानगर,शमसाबाद,मनौरी,सरायअकिल आदि कस्बों में गुरूवार को भरत मिलाप व राज्याभिषेक की लीला के मंचन के बाद देर रात तक राधा- कृष्ण व शंकर पार्वती सहित कई देवी देवताओं के स्वरुप की भव्य झांकी प्रस्तुत करती भव्य आकर्षक व कलात्मक चैकियां निकाली गई। बिजली के उपकरणों की भव्य सजावट से युक्त यह चैकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। चैकियों के देखने के लिए शनिवार की रात भर दर्शकों का तांता लगा रहा।