राकेश केसरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत अजुहा में 7 अक्टूबर दिन शुक्रवार से रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा व 15 अक्टूबर शनिवार को रावण वध के साथ रामलीला सम्पन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 7 अक्टूबर को रामलीला का शुभारंभ होगा जिसका आयोजन कस्बे के वार्ड नं 11 स्थित गांधी चबूतरा में किया जाएगा,जिसमें गणेश पूजन व मुकुट पूजन व नारद मोह के साथ रामलीला के मंचन के प्रारम्भ के साथ लगातार प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन बाल रामलीला चित्रकूट धाम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत करते हुए 15 अक्टूबर को रावण वध के साथ संपन्न होगी।