राकेश केसरी
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के बँधवा कल्याण गांव में भंडारे के टेन्ट में करंट उतर आने से उसके चपेट में आने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। जबकि युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बँधवा कल्याण गांव निवासी हरदेव 27 वर्ष पुत्र देवसरन मंगलवार की रात भंडारे में गए थे,जहाँ टेंट के पाइप में करंट था,देव शरण समझ नही पाए और करंट की चपेट में आ गए,करंट का झटका लगने से उनकी मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई,परिजनों को सूचना मिली तो रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।