देश

national

सड़क हादसे में सिपाही घायल चायल सीएचसी में भर्ती

Sunday, October 23, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

चायल,कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के समीप बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक सिपाही घायल हो गया है स्थानीय लोगों ने घायल सिपाही को मौके से उठा कर चायल सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चैकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात राम कुमार गुप्ता सिपाही किसी काम से पिपरी थाने गए थे पिपरी थाने से वह बाइक से वापस पुलिस चैकी लौट रहे थे जैसे ही सिपाही मुरादपुर गांव के पास पहुंचे की विपरीत दिशा में आ रहे बाइक सवार से कांस्टेबल की बाइक में टक्कर हो गयी टक्कर लगते ही सिपाही सड़क पर गिरकर घायल हो गए हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए स्थानीय लोगों ने सिपाही को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चैकी प्रभारी घायल सिपाही का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'