देश

national

प्रेमी व उसके साथी ने की थी संजू की हत्या, गिरफ्तार

Tuesday, October 11, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

मुकेश के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी महिला

कौशाम्बी। करारी पुलिस ने मंगलवार को संजू की हत्या के मामले में उसके प्रेमी व साथी को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनका चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने प्रेसवार्ता में प्रकरण का अनावरण किया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि छह अक्टूबर को करारी पुलिस को रजवंती देवी पत्नी शिव मोहन निवासी छोटकी पवइया ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी ३२ वर्षीय पुत्री संजू देवी तीन दिन पहले घर से कहीं चली गई। यह भी बताया कि बेटी की मानसिक हालत सही नहीं है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच आठ अक्टूबर को पुलिस को अर्का महावीरपुर गांव के निकट ससुर खदेरी नदी में महिला का शव मिलने की जानकारी हुई। उसकी पहचान संजू के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्यारोपितों की तलाश तेज कर दी। पुलिस को जानकारी मिली कि संजू की शादी लगभग 10 साल पहले लालता पुत्र दशरथ निवासी अरई सुमेरपुर के साथ हुई थी। इनके तीन बच्चे हैं। शादी के कुछ साल बाद गांव के ही मुकेश पुत्र भैय्यन से संजू की दोस्ती हो गई। इसके बाद वह उसे लेकर फरार हो गया। लालता ने मुकेश के खिलाफ चरवा में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के दवाब में संजू व मुकेश घर वापस आ गए लेकिन लालता ने संजू को अपनाने से इन्कार कर दिया। वहीं, दूसरी ओर मुकेश के स्वजन ने भी उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से दोनों लिव-इन रिलेशन में संजू की मां के घर रहने लगे। परिवार की जिम्मेदारी मुकेश पर थी। आर्थिक हालत सही न होने से आए दिन उनके बीच विवाद होने लगा। साथ ही संजू मुकेश पर अलग घर बनाने का भी दबाव बनाती थी। एसपी ने बताया कि पत्नी का दबाव बनाना हत्या का कारण बन गया। मुकेश ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

दोस्त के साथ मिलकर की हत्या
एसपी ने बताया कि मुकेश संजू को घुमाने के बहाने ससुर खदेरी नदी की ओर ले गया। वहां उसका साथी घनश्याम पहले से तैयार था। उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इससे वह चीखने लगी तो उनका मुंह दबा दिया। जब वह बेहोश हो गई तो दोनों ने उसे एक बड़े पत्थर में बांधकर नदी में फेंक दिया। उसे ठिकाने लगाने के बाद वह दुर्गा पंडाल होते हुए घर आ गए।
साजिश छिपाने के लिए बना दिया पागल
मुकेश ने संजू की मां को बताया कि उसकी हालत सहीं नहीं है। कुछ दिनों से वह अजीब हरकत करने लगी थी। ऐसा लगता था कि उसका मानसिक संतुलन सहीं नहीं है। उसकी मां मुकेश की बातों में आ गई। उसने भी उसके दिमागी संतुलन सही न होने और घर से चले जाने की तहरीर दे दी।
करारी पुलिस को मिली सफलता
महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो कड़ी से कड़ी जुड़ने लगी। पुलिस ने इसकी जानकारी एसपी व एएसपी को देते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दी। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि मंगलवार को दिन में करीब साढे ११ बजे थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य हमराही मुकेश यादव, अविनाश शर्मा, रामकुमार राय व बबिता कुमारी के साथ गश्त पर थे। जानकारी मिली कि मुकेश व घनश्याम कहीं जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों को अर्का दरियापुर नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी व अन्य सामग्री बरामद कर पुलिस ने चालान कर दिया।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'