राकेश केसरी
चायल,कौशाम्बी। सैयदसरावा से कूडापुर की तरफ से रतगहा मार्ग मे बडे-बडे गडडे होने कि वजह से राहगीरो को काफी परेशाानी का सामना करना पडता है। यही नही पैदल चलने वालों को भी काफ ी परेशानी का सामना करना पडता है। बारिश के चलतें लोगों को और भी कठिनाईयो का सामना करना पडता है। क्यों कि गड्डों में पानी भरे होनें की वजह से पता नही चलता की यहा पर सड़क हैं या फिर गड्डा। क्षेत्रीय लोगो ने मार्ग को सही कराने कि मांग की हैं।