देश

national

सकिपा ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

किसानों एवं गरीबों को समर्थ किसान पार्टी बनाएगी आत्मनिर्भर-अजय सोनी

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सिराथू विकास खण्ड के पड़री गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर तमाम लोगों ने समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू विकास खण्ड के पड़री गांव में पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया। इस मौके पर पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से तमाम लोगों को अवगत कराया गया। पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर आज तमाम लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। इससे पार्टी में मजबूती आएगी। आगे कहा कि किसानों एवं गरीबों को समर्थ किसान पार्टी आत्मनिर्भर बनाएगी। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जब तक देश का किसान समर्थ नहीं होगा, देश समर्थ नहीं हो सकता। इस मौके पर वीरेंद्र तिवारी, राम लोचन दुबे, राजू  यादव, मुकेश सरोज, गुलाब दिवाकर, जुम्मन अली, राम दुलारी, सुमन देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'