राकेश केसरी
कौशाम्बी। खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू द्वारा शिक्षकों से किए जा रहे दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने संगठन के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए को ज्ञापन सौंपा। खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही शिक्षकों को निरंतर धमकी वाली भाषा में आदेश और निर्देश देने,इ. प्र.अ. द्वारा प्रेषित सभी प्रकार के अवकाश को निरस्त करने व गत १९ अक्टूबर को बीआरसी सिराथू में सम्पन्न प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धमकाने व मेडिकल लीव से संबंधित प्रकरणों को जानबूझकर उलझाने की शिकायत की गई। ज्ञापन में जनपद में लंबे समय से लंबित प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति के प्रकरण को प्रमुखता से रखा गया तथा जनपद में वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने की मांग की गई। बीएसए कार्यालय में लंबित चयन वेतनमान की पत्रावलियों को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने का अनुरोध किया गया।विशिष्ट बीटीसी २००४ की चयन वेतन विसंगति का समाधान करते हुए निर्धारित तिथि से लाभ दिलाने की मांग की।इस दौरान मायापति त्रिपाठी, नितिन यादव,रविकांत यादव, डॉ अश्वनी कुमार,रामशंकर प्रजापति,दिनेश कुमार,मदन यादव,भूपेंद्र कुमार सिंह,दीपक सिंह,मिथलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।