देश

national

सांसद ने अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य की प्रगति की किया विस्तृत समीक्षा

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

31 दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश

कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर के द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में सांसद ने विकास खण्डवार प्रत्येक अमृत सरोवर के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों को 31 दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में एकरूपता सुनिश्चित किया जाय। उन्हांेने कहा कि सभी अमृत सरोवर में इनलेट एवं आउटलेट तथा आवागमन के लिए मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय तथा अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिकों एवं श्रमदान करने वालों का नाम अंकित किया जाय। उन्होंने कहा कि पात्र सभी मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि सम्बन्धित ग्राम प्रधानों एवं सचिव ग्राम पंचायतों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाकर शेष कार्यों की तेजी से पूर्ण कराया जाय। सासंद जी े सभी बी०डी०ओ० को कार्ययोजना बनाकर अपने-अपने विकास खण्ड में स्थित शहीद स्मारकों का जीर्णोद्धार मनरेगा के अन्तर्गत कराने के निर्देश दियें तथा शहीद सैनिकों के नाम भी अंकित कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'