इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वावधान में कीर्तिशेष सेठ कैलाशचंद टडैया की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन भाग्योदय मेडीकल प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें बुन्देलखण्ड के प्रथम एडोक्राइनोलोजिसट डा.अंशुल अग्रवाल एमडी डीएम द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, हारमोन्स आदि के मरीजों की जांच एवं परीक्षण करेंगे। जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज, मंत्री अजय अलया, कोषाध्यक्ष अनुराग सिंधई एवं कार्यक्रम संयोजक विमल पारौल, अभिनन्दन, महावीर हिरावल, मुकेश पाली, संजय पाली आदि ने जनपद वासियों से दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक उपस्थित होकर अपना परीक्षण कराने की अपील की है।