देश

national

सप्तम आयुर्वेद दिवस पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Wednesday, October 19, 2022

/ by Today Warta

इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। सप्तम आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम अंतर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद, पर जनपद स्तर पर मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज के सभागर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण द्वारा किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न राजकीय/ वित्तपोषित/ निजी माध्यमिक के 123 विद्यालयों से कुल 123 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा पुरुस्कार वितरण/समापन हुआ। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा निर्णायक समिति/मण्डल द्वारा चयनित नामों को प्रदान किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जसवीर सिंह बख्शी, नीमा अध्यक्ष/ सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य अध्यक्ष एस.पी.पाठक, डा.मानवीर तोमर, डा.जे.एस.चौबे, डा.अजय जैन, अभिभावक व अन्य श्रोतागण उपस्थित रहे। साथ ही आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा लगायें गये चिकित्सा शिविर द्वारा कुल 413 रोगियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी जाखलौन, द्वितीय हर्षिता जीजीआईसी जखौरा, तृतीय राजनन्दनी राजकीय हाईस्कूल तेरई फाटक रहीं। साथ ही सांत्वना पुरुस्कार पल्लवी राजा कैलगुवां व प्राची रजक जीजीआईसी को मिला। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र कुमार बिजौरिया ने दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'