इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
बानपुर/ललितपुर। बुधवार सुवह कुछ मजदूरों हिरन के बच्चे को कुत्तो से बचाकर वन बिभाग को सौपा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के समीपस्थ ग्राम के मजदूरों ने अपने मजदूरी के लिए बानपुर आते समय कस्बे के मजरा गनेशपुरा के पास देखा कि कुछ कुत्ते एक हिरन के बच्चे को खदेड़ रहे हैं व उसे मारकर खाने की फिराक में है ऐसा प्रतीत होता देखकर मजदूरों ने कुत्तों को वहां से भगाया व हिरन को बचाकर अपने साथ बानपुर ले आये व जहां वे मजदूरी करते हैं वहां अपने संचालक को सूचना दी तब संचालक ने वन विभाग से सम्पर्क किया । तब वन विभाग के वन कर्मियों ने बानपुर आकर हिरन के बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया व उसको बचाने बाले मजदूरों की सभी ने सराहना की । इस अवसर पर योगेन्द्र खरे डिप्टी रेंजर,प्रतिपाल सिंह राजपूत वनकर्मी मुन्नालाल प्रजापति वनकर्मी उपस्थित रहे।