इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
समय समय पर समय की कीमत समझ जाना चाहिए नहीं तसमय आने पर समय अपनी कीमत बता देता है - ब्र. श्रिया दीदी
बाल संस्कार परीक्षा में जिनिशा मोदी और दिव्यराज मिठ्या ने बाजी मारी
ललितपुर। तालबेहट कस्बे के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद उच्चारणाचार्य विनम्र सागर जी महाराज की पुनीत प्रेरणा से मुनि विनंद सागर जी महाराज एवं मुनि विनुत सागर जी महाराज के मंगलमय सानिध्य में विनम्र अकेडमी के माध्यम से 10 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 90 से अधिक बच्चों को बाल ब्रह्मचारी श्रिया दीदी और बाल ब्रह्मचारी वर्षा दीदी ने धार्मिक शिक्षा दी और संस्कारों का बीजारोपण किया। वहीं महिला युवा और वरिष्ठजनों को छहढाला का अध्ययन कराते हुए ब्र. श्रिया दीदी ने कहा समय समय पर समय की कीमत समझ जाना चाहिए नहीं तो समय आने पर समय अपनी कीमत बता देता है, उन्होंने आत्मा के कल्याण हेतु वैराग्य का पथ चुनने को कहा। ब्र. वर्षा दीदी ने कहा यह शिविर लुप्त होती हुई श्रद्धा भक्ति संस्कार संस्कृति शिक्षा और मनोरंजन के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रकाश में लाने हेतु विनम्र अकेडमी का नया अभियान है। जैन क्रिकेट जैसे अनेक खेल और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को धर्म की शिक्षा दी गई जिसमें बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा की मात्र 14 वर्ष की आयु में संयम को धारण कर वैराग्य के पथ पर निकल पड़ी बहुमुखी प्रतिभा की धनी बाल ब्रह्मचारी बहनों का ज्ञान, नेतृत्व क्षमता, भाषा शैली अद्भुत है, जिनकी प्रेरणा से माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार, सदाचार और अनुशासन सिखाएं। शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को बाल परीक्षा का आयोजन किया गया, जूनियर वर्ग में जिनिशा मोदी प्रथम, यश भंडारी द्वितीय, दिशु चौधरी तृतीय और सीनियर वर्ग में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चों में लकी ड्रा के माध्यम से मिठ्या दिव्यराज प्रथम, निधि जैन द्वितीय, स्तुति बुखारिया तृतीय रहे। रात्रि में ब्र. श्रिया दीदी ने पापों के पश्चताप हेतु प्रतिक्रमण कराया। बुधवार को लघु नाटिका का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति के माध्यम से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषभ जैन, अशोक कुमार, अनिल चौधरी, कमल मोदी, प्रकाशचंद्र जैन, अरुण कुमार, सजल मोदी, अजय जैन अज्जू, सुधीर कुमार, शैलेश जैन, रीतेश चौधरी, अभिलाष जैन, आकाश चौधरी, रोहित बुखारिया, सौरभ जैन, प्रिंस पारौन, राहुल जैन, हर्ष जैन लालू आदि का सक्रिय सहयोग रहा।