देश

national

2024 तक प्रत्येक जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराएगी भाजपा सरकार: ललित नलवंशी

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि कोई अड़ंगा डालें तो नलवंशी से करें शिकायत इस नंबर पर (7060580593)

ललितपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2024 तक सभी गरीबों को आवास मुहैया किया जा सके इस योजना के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है ललित नलवंशी ने उत्तर प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि जिन गरीबों को आवास मुहैया होने में सुविधाएं हो रही है उनके मोबाइल संख्या पर कॉल (7060580593) कर सकते हैं यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस योजना के तहत हीला हवाली कर रहा है तो इसकी शिकायत इस (7060580593) नंबर पर की जा सकती है उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि उनके मोबाइल नंबर पर शिकायत करें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'