देश

national

प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक पहुंचने को ट्रेनों के संचालन की मांग

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर सेवा ग्रुप ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक का ललितपुर आगमन हुआ। यह जानकारी ललितपुर सेवा ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा को मिली तो वह अपने ग्रुप सदस्यों के साथ पहुंचे और एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की संपूर्ण बुंदेलखंड सहित प्रमुख रूप से टीकमगढ़, छतरपुर जिले के हिंदू यात्रियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गया जी (बिहार) दक्षिणेश्वर काली मंदिर (कोलकाता) एवं जैन यात्रियों का श्री जैन तीर्थ राज सम्मेद शिखरजी जाने के लिए पारसनाथ स्टेशन (झारखंड) और कोलकाता जाने के लिए व्यापारियों को आने जाने के लिए सीधी रेल सेवा का संचालन नहीं है। इसमें टीकमगढ़, छतरपुर, ललितपुर जिले के लोगों को यात्रा करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रुप ने मांगों को लेकर केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि ललितपुर से हावड़ा नई रेलगाड़ी सीधी रेल सेवा, चंबल एक्सप्रेस रेल गाड़ी संख्या 11175/ 12176 शिप्रा एक्सप्रेस रेलगाड़ी 29 911 भोपाल से हावड़ा रेल गाड़ी 13026 साप्ताहिक 2 दिन का संचालन किया जाना चाहिए, जिससे टीकमगढ़, छतरपुर और ललितपुर जिले के लोगों को सुविधा मिल सके। केन्द्रीय मंत्री ने ग्रुप के सदस्यों को आश्वासन दिया कि रेल मंत्री से मिलकर जल्द ही बुंदेलखंड वासियों को यह सौगात दी जाएगी। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, वरिष्ठ पत्रकार रवि जैन चुनगी, राजेंद्र जैन, अजय साइकिल, अंकित सराफ, सत्येंद्र जैन, अभिषेक जैन पुच्ची, मनीष जैन, राहुल सिंघई आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'