विकास की प्रथम कड़ी है ग्राम प्रधान : जमील अहमद
ललितपुर। मंगलवार को विकास खंड जखौरा और नगर क्षेत्र के ग्राम प्रधान बार्ड मेंबर और सचिव की शिक्षकों के साथ एक गोष्ठी राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पनारी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई व अतितियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने बाले बच्चो को प्रोत्साहित किया गया। जखौरा ब्लॉक और नगर क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा न्याय पंचायत के अनुसार टीएलएम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सदर विधायक रामरतन कुशवाहा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, रमाकांत तिवारी व मण्डलीय शिक्षा निदेशक वेसिक अरुण कुमार शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश और ग्राम प्रधानों ने शिक्षको द्वारा लगाए गए टीएलएम मेले को देखा गया और अतिथियों द्वारा सराहना की गई। सभागार के मुख्य द्वार पर शिक्षिका अनीता कुशवाहा और कंचन सिंह राजपूत द्वारा बनाई गई रंगोली की अतिथियों ने बहुत ही सराहना की। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि बच्चों द्वारा यहां जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए है। इन्हे निखारने के लिए शिक्षकों ने सराहनीय कार्य किया है। पहले कि अपेक्षा अब विद्यालयों मे बहुत ही परिवर्तन हुआ है और अब ये जन समुदाय को भी नजर आने लगा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने डीबीटी के बारे मे बताया गया कि अब बच्चो के अभिभावकों के खाते मे 1200 प्रति बच्चे के हिसाब से यूनिफार्म और बेग जूते मोजे के पैसे भेजे गए है ग्राम प्रधानों से अभिभावकों को इस की जनकारी देने के लिए कहा गया है। ऑपरेशन कायाकल्प के बारे मे भी बताया गया। साथ ही विद्यालयों मे मैत्री वातावरण बनाने के बारे मे कहा गया। निपुण भारत के लक्ष्यों के बारे मे बताते हुए सबसे पहले जखौरा ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने के बारे मे कहा गया। जनप्रतिनिधियों मे प्रधान एसोसिएसन के अध्यक्ष आशुतोष चौबे, अतुल, जगदीश सिंह, पूरन सिंह, राजबहादुर, महोवत, विजय सिंह, माधव सिंह अर्जुन सिंह, अजब सिंह, गुडडी देवी, राहुल राजपूत, संतोष कुशवाहा, पार्षद अनुराग जैन शैलू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लेखाधिकारी सौरभ सिंह, स्टेट रिसोर्स ग्रुप से शकुंतला, हिमांशु मिश्रा, दीपा सिंधी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह, अखिलेश वर्मा, अजीत यादव, माध्य भोजन प्रभारी कपिल दुवे, अमित श्रीवास्तव, जिला समन्वयक योगेंद्र मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह, जाहर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव बजाज, एआरपी प्रफुल्ल जैन, रजीव वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह और ललिता खेर, मु. इसरार, अखिलेश गोस्वामी, जाकिर खान, सुनील कौसिक, आदर्श रावत, प्रमोद नपित, देवेंद्र जैन, हीरा झा की अहिम भूमिका रही। संचालन अभिलाषा चौधरी, नियोमी लाल ने किया।

Today Warta