देश

national

ललितपुर खजुराहो रेल मार्ग पर आम जनता को जागरूक किया

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल की रेल संरक्षा नुक्कड़ टीम किया आयोजन

ललितपुर। झांसी मंडल की रेल संरक्षा नुक्कड़ टीम ने मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में उदयपुरा, खरगापुर, मवई, टीकमगढ़, सरकनपुर, एवं खजुराहो रेल्वे स्टेशन, स्टेशन परिसर में आम जनता, रेल यात्रियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक टीम के सभी सदस्य रेलकर्मी हैं जोकि विगत 17 वर्षों से जागरूकता अभियान चला कर लोगों को रेल संरक्षा के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं। टीम ने दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर को लोगों को छत पर यात्रा न करने के बारे में नाटक के माध्यम से समझाया कि रेल गाड़ी की छत पर न चढ़ें क्योंकि इस रेल मार्ग का विधुतीकरण हो चुका है। आपकी जान अनमोल है, कोई आपका घर पर इंतजार कर रहा होगा। कभी भी रेल लाइन पार न करें, हमेशा पुल का उपयोग करें। टीम के सदस्यों ने पर्चे वितरित किये, पोस्टर चस्पा किये। टीम के सदस्यों में आनन्द प्रकाश वर्मा, शैलेन्द्र दुबे, सुधीर मिश्रा, अभिनेन्द्र सिंह, सुभाष बाबू खत्री, सिद्धार्थ सहारिया, राजेंद्र कुमार ने अभिनय किया। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन रजनीश श्रीवास्तव ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'