देश

national

आठ लाख कीमत के सत्तर मोबाइल बरामद

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर नियमित जन-सुनवाई की जा रही है। जन सुनवाई के दौरान जनपद के नागरिकों द्वारा भिन्न-भिन्न तिथियों पर अपने खोये हुए कीमती मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा सर्विलांस सेल को गुम/खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उ.नि. सतीश कुशवाहा प्रभारी सर्विलान्स, आरक्षी रजनीश चौहान, आरक्षी बृजेन्द्र सिंह द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में आम नागरिकों के गुम/खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कुल 70 मोबाइलों को सकुशल बरामद किया गया। जिनकी कुल कीमत 08 लाख 7 हजार पांच सौ रुपये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद किये गये मोबाइल फोन सम्बन्धित धारकों को वितरित किये गये। अपने खोये हुए मोबाइल फोन को पाकर मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'