देश

national

अभावि परिषद ने मनाई कार्तिक उरांव जयंती

Saturday, October 29, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

मड़ावरा/ललितपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मड़ावरा द्वारा कार्तिक उरांव जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। पूर्व विभाग सह संयोजक अतुल बैद्य जी के प्रवास व तहसील संयोजक रवि राजा की अध्यक्षता में सन्त स्वामी ब्रम्हानंद विद्या मंदिर मड़ावरा व राजकीय हाई स्कूल दिदोनियाँ में छात्राओं के  बीच मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दर्जनों छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेंहदी की डिजाइन बनाई व अपनी कला को प्रदर्शित किया।

तहसील संयोजक रवि राजा ने कार्तिक उरांव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "एक जनजाति क्षेत्र से निकल कर कार्तिक उरांव कैसे भारत के लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा के सदस्य बने व उसके बाद कैसे समाज सेवा व देश सेवा में खुद को लगा दिया । अपने जनजाति क्षेत्र में सबसे अधिक व सबसे पहले शिक्षित व्यक्ति थे ।

संत स्वामी ब्रम्हानंद विद्या मंदिर से विमला देवी ने प्रथम, रविता देवी ने द्वितीय व कल्पना देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

व राजकीय हाई स्कूल दिदोनियाँ से संजना देवी प्रथम, रिया राजा द्वितीय, सत्यवती देवी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान चन्द्रभान तिवारी,नेहा तिवारी,दीप्ति देवी,निकिता राजा,अनिल कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मड़ावरा से रवि राजा,आशीष कटारे,ब्रजेश पटेल,आशीष सिंह,अंकित सिंह,अखलेश सिंह,गोविंद साहू आदि उपस्थित रहे।

मयंक तिवारी , मानवेन्द्र सिंह, सहदेव सिंह , रामबाबू लोधी , रोहित सेन ,सुरेंद्र सहरिया, विजय सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'