इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुयी कार्यवाही
ललितपुर। शहर के मोहल्ला चौबयाना निवासी राखी सोनी पत्नी भरतलाल सोनी ने एक शिकायती पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपते हुये पड़ौस में रहने वाली लल्ली पत्नी कैलाश झां, सोनम पत्नी संतोष के खिलाफ जमीन के मामले में पुत्री को कमरे में बंद कर देने का आरोप लगाया है। मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीजेएम न्यायालय में दिये शिकायती पत्र में राखी सोनी पत्नी भरतलाल ने बताया कि विगत 9 अगस्त 2022 को शाम करीब 5 बजे पड़ौस में रहने वाली लल्ली व सोनम ने उसकी नाबालिग पुत्री को कमरे में बंद कर दिया था और देवर द्वारा खरीदे गये मकान की रजिस्ट्री उनके नाम कर देने के बाद ही पुत्री को छोडऩे की बात कही थी। इतना ही नहीं जब पुत्री के नाबालिग होने का हवाला दिया तो उक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज कर दी। पीडि़त ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसकी नाबालिक पुत्री को उक्त लोगों द्वारा छोड़ा गया। पीडि़त पक्ष ने नाबालिक पुत्री के साथ कोई भी अनहोनी घटना होने की आशंका व्यक्त करते हुये पुलिस में शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे क्षुब्ध होकर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। मामले में कोतवाली पुलिस ने लल्ली व सोनम के खिलाफ धारा 329, 342, 504 व 352 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।