ललितपुर। जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग दीक्षा भण्डारी, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी जे.डी. सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। डीएफओ द्वारा बैठक की शुरूआत में विगत माह में आयोजित हुई जिला पर्यावरण/जिला गंगा संरक्षण समिति में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति से अवगत कराया गया। जनपद में निर्माणाधीन की प्रगति की सूचना, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के निस्तारण की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये है साथ ही जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्यों को गंगा नदी की सहायक नदियों जैसे बेतवा, सजनम, धसान, शहजाद आदि को स्वच्छ रखने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये साथ ही ग्राम गंगा सेवा समितियों द्वारा ग्राम स्तर पर उपरोक्त वर्णित नदीयों के किनारे स्थित घाटो, ईको टूरिज्म स्थलों को विकसित करने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने एवं घाटों पर सांस्कृतिक क्रियाकलापों द्वारा जन जागरूकता का कार्य किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वर्षाकाल 2022 में कराये गये वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से पूर्ण करा लिये जाये और 15 दिन में रिपोर्ट प्रभागीय निदेशक को उपलब्ध कराये।

Today Warta