देश

national

बानपुर पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



बानपुर पुलिस की धरपकड़ से जुआरियों में मचा हड़कंप

बानपुर/ललितपुर। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण क्षेत्र अधिकारी महरौनी केशव नाथ के नेतृत्व में सोमवार को बानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई,कि कस्बे के पुरानी मछली मण्डी के मैदान में तीन लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।बानपुर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए।वाहिद पुत्र मुन्ना खाँ,पप्पू पुत्र हबीब खाँ, कल्लू पुत्र स्व.प्रकाश खटीक को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के पास से बरामदगी 52आदत ताश पत्ते,जामा तलाशी में पांच सौ रु.,माल फ़ड से तीन सौ रु.मिले। पकड़े गए,अभियुक्तों पर जुआ अधिनियम की धारा तेरह के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।जुआरियों को पकड़ने वाली टीम मे उ.नि.मनोज खाँ,हे.कां.सुरेश कुमार,कां.संजय,दीपेन्द्र कुमार।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'