देश

national

तेज गति से ट्रक आबादी मे घुसा,मकानों के छज्जे तोड़े,बड़ा हादसा टला

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। कस्बा पाली मे बुधवार की रात एक चालक ट्रक लेकर घनी आबादी मे घुस गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मामला बुधवार देर रात करीब दो बजे का है, जब लोग घरो मे गहरी नींद में थे, तेज गति से आए ट्रक संख्या यू.पी. 93 बी.टी. 1938 रेंज चौकी से थाने के रास्ते पर घूमने की बजाए सीधा पंडयाना वार्ड के कई मकानों को क्षतिग्रस्त करता हुआ मुख्य बाजार तक पहुंच गया। इसमें उसने करीब आठ से मकान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं। आगे का रास्ता नही मिलने पर बेक करते हुए एक दुकान के टीन शेड व मुख्य बाजार में लगे हुए हैंडपंप को तोड़ते हुए चिकित्सक की दुकान, पास के घर का चबूतरा को तोड़ता हुआ निकल गया। यदि यह ट्रक कुछ देर पहले आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि बाजार में रामलीला चल रही है जिससे बच्चे, बूढ़े व नागरिकों का आना जाना देर रात्रि तक रहता है। यही नही रात के समय मेन रोड पर लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां भी तेज गति से दौड़ती हैं। प्रशासन इन वाहनों से आंखे फेरकर रखता है। मध्यप्रदेश से रात्रि के समय इसी सड़क से माल से भरे वाहनों का आवागमन रहता है। पुलिस द्वारा इस ट्रक को अपनी सुपुर्दगी में रख तो लिया गया है लेकिन अब देखते है कि कार्यवाही होती है या सिर्फ दिखावा कर इतिश्री कर ली जाती है ?

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'