देश

national

बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। बबुरी जरारी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते श्याम त्रिपाठी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य ने बबुरी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।जहां बड़ी बड़ी घास खड़ी देख एसडीआई विश्वनाथ पाठक को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से बताया कि क्षेत्र के कई विद्यालयों में चूल्हे पर खाना बनाया जाता हैं जिसपर मंत्री से एसडीआई से पूछा तो वह झूठ बोलते हुए मंत्री को उल्टा बोलने लगे की क्षेत्र में कही भी चूल्हे से खाना नही बनता।जिसपर मंत्री ने झलोतर प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका ने बताया की दो साल से लकड़ी पर चूल्हे पर एमडीएम बनाया जाता हैं।जिसपर मंत्री के सामने एसडीआई का झूठ पकड़ा जाने पर जमकर फटकार लगाते हुए जल्दी सुधार करने की हिदायत दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'