घर घर करें पौध रोपण पर्यावरण करें संतुलनःलाल बहादुर
कौशाम्बी। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए घर घर पौध रोपण करने की आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम दस पौधे लगाना चाहिए जिससे दूषित हो रहे पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।उक्त उदगार सदर के पूर्व विधायक लाल बहादुर ने टेंवा स्थित मेहश बाबा मंदिर व कुमिहांवा बाजार व पूरब सरांवा में वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित लोगों से अपील किया की प्रत्येक व्यक्ति पौध रोपण करके पर्यावरण को संतुलित करने में अपनी अहम भूमिका निभांए। उन्होने कहा कि पेड़ पौधों के द्वारा ही हमें ऑक्सीजन मिलता है साथ ही हरा भरा रहने से आंखो की रोशनी में भी फायदेमंद है उन्होने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण पूूूरी तरह से बदल रहा है। इसकी मुख्य वजह यह कि धरा पर आज हरियाली नहीं दिख रही है। जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है। इस मौके पर मानसिंह,फूलसिंह,बृजेश मिश्रा,आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

Today Warta