देश

national

थाना अध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव यातायात नियमों का लालापुर चौराहे पर किया जागरूक

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर। यातायात माह के दृष्टिगत लालापुर चौराहा पर यातायात नियमों से संबंधित होर्डिंग लगवाई गई व यातायात नियमों के बारे में लालापुर चौराहे पर मौजूद लोगों को थाना अध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव बताते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव दरोगा चंद्रिका प्रसाद यादव दरोगा आशुतोष त्रिपाठी कांस्टेबल मिश्रा जी स्टाफ के साथ लालापुर चौराहे पर यातायात नियमों का पालन करने का नियम बताएं क्षेत्र की जनता थाना अध्यक्ष लालापुर के बताए हुए यातायात नियम को ध्यानपूर्वक सुना और संकल्प लेते हुए जनता ने कहा कि अगर यातायात नियम का पालन सारे लोग करेंगे तो दुर्घटना से सबसे बड़ा बचाओ हो सकता है मौजूद लोग लालापुर प्रधान शंकर लाल पांडे पत्रकार दीपचंद शुक्ला दीपक पांडे रमाशंकर तिवारी अरविंद पांडे नंदन द्विवेदी भैयालाल बड़गइया  माखन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'