देश

national

भाजपा सांसद केशरी को धमकी देने वाला गिरफ़्तार

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज। भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल को फोन करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शंकरगढ़ के रहने वाले सुग्रीव कुमार वर्मा उर्फ लल्ली को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। पूछताछ में उसने कहा कि ऐसे ही फोन कर दिया गया था। उस वक्त नशे में धुत था। धमकी के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।केशरी देवी पटेल के मोबाइल पर एक नवंबर की रात 9 बजकर 55 मिनट पर एक अंजान नंबर से किसी ने कॉल किया। उस वक्त फोन रिसीव नहीं हो सका। तीन मिनट बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई। उससे नाम पूछने पर अपशब्द बोलने लगा। गोली देते हुए रंगदारी मांगी। कहा कि रुपये नहीं मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इससे बाद फिर से कॉल करके धमकाया। पुलिस को यह भी बताया कि एक महीने पहले डाक से खत भेजा गया था। उस खत के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'