देश

national

शहर से जुड़े हैं हवाला कारोबार के तार, मुख्तार के एक रिश्तेदार की संपत्ति खंगाल रही ईडी

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta




रावेंद्र शुक्ला

देर रात करेली, अकबरपुर इलाके में एक कारोबारी के घर हुई छापेमारी, परिवार वालों से 11 घंटे तक लंबी पूछताछ

प्रयागराज। करेली के अकबरपुर इलाके में लकड़मण्डी के पास ईडी अफसरों ने एक टायर कारोबारी के घर छापामारी कर 11 घंटे तक लंबी पूछताछ की। एक महिला अधिकारी समेत पांच अफसरों की टीम लखनऊ से आई थी। पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर करेली थाने की फोर्स लेकर ईडी टीम ने टायर कारोबारी के यहां छापामारी कर तलाशी ली। बैंक एकाउंट से संबंधित दस्तावेज जांचे और परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की। मामला हवाला रैकेट और बिट क्वाइन करेंसी से जुड़ा है। तालिमनाडु के मदुरैई में कुछ दिन पहले करोड़ों के हवाला कारोबार का भंडाफोड़ होने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बिट क्वाइन करेंसी को लेकर एजेंसी चलाने वाले एक शख्स का नाम उसमें जुड़ा जो करेली का रहने वाला है। उसी शख्स के रिश्ते टायर कारोबारी के बेटे से हैं। इसी मामले में पूछताछ के लिए टायर कारोबारी के घर ईडी अफसरों की टीम पहुंची। असल में टायर कारोबारी का एक बेटा नेट बैंकिंग को लेकर हेरफेर में पहले भी फंसा था। अब हवाला के रुपये को लेकर नेट बैंकिंग में फिर हेरफेर पकड़ा गया तो लखनऊ से ईडी की टीम जांच को पहुंच गई। मामले में तामिलनाडु की जांच टीम ने ईडी से मदद मांगी थी। तमिलनाडु से एक अधिकारी लखनऊ आए तो ईडी की टीम उन्हें लेकर प्रयागराज पहुंच गई। दोपहर करीब ग्यारह बजे अकबरपुर लकड़मंडी के टायर कारोबारी के घर ईडी की टीम पहुंची थी। ईडी अफसर उस परिवार से देर रात तक पूछताछ करते रहे। इस दौरान परिवार के किसी सदस्य को घर से बाहर नहीं जाने दिया गया। न ही कोई बाहर का शख्स घर के भीतर प्रवेश पास सका।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'