रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। बैरहना में गुरुवार देर रात एक ट्रक ने अधेड़ को डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कीडगंज पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक भी सीज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि तालाब नवल राय निवासी बबलू कुशवाहा गुरुवार रात 10:45 बजे से घर से निकल काली मैदान की ओर जा रहे थे। सीओ कार्यालय के सामने अचानक से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बबलू को एसआरएन भेजा गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बबलू के बेटे मिथुन ने ट्रक चालक के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।