रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। विधायक अब्बास अंसारी के काले कारनामों को उजागर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही सरकारी कर्मचारियों से आमना सामान कराएगा। ईडी ने किराए पर बिल्डिंग लेने वाली एफसीआई के अधिकारी और बैंककर्मियों को समन भेजकर बयान के लिए बुलाया है। इनके सामने विधायक के बैंक स्टेटमेंट के आधार पर पूछताछ की जाएगी। बैंक के हर ट्रांजेक्शन के बारे में विधायक को जवाब देना है। दरअसल अभी तक अब्बास सच्चाई बयां करने की जगह अनभिज्ञता जता रहा है। ऐसे में अब्बास के सभी 10 बैंक खाते खंगालने के साथ साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की जाएगी। बैंककर्मियों के बयान से साफ हो जाएगा कि किस व्यक्ति से अब्बास के बैंक खाते में कितनी रकम जमा हुई। दूसरा एफसीआई के अफसर बताएंगे कि उन्होंने कितने करोड़ रुपये गोदाम का किराया दिया।

Today Warta