रावेंद्र शुक्ला
बारा। भारतीय किसान यूनियन भानु मंडल महासचिव केके मिश्रा एवं किसानों के द्वारा लोहगरा एनटीपीसी गेट पर धरना प्रदर्शन जारी धरने का मुख्य कारण एनटीपीसी निर्माण के समय समस्त योजनाओं का लाभ देकर समस्त ग्राम वासियों को अच्छी बिजली एवं विद्यालय नजदीकी लोगों लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर पूरी जमीन किसानों के बगैर दिए बिना कब्जा कर ली गई और उसके बाद चमचों द्वारा सोर्स सिफारिश लगाकर किसानों को बहला-फुसलाकर जमीन की रजिस्ट्री करा लिए और आज तक कंपनी द्वारा किए गए दावे एक भी पूरे नहीं किए गए कंपनी के द्वारा लोकल लगे हुए कर्मचारी बिना कुछ वजह उनको किसी ना किसी तरह से उल्टा सीधा आरोप लगाकर उनको निकाल दिया जाता है इसी सब को देखते हुए किसान यूनियन के अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष एवं समस्त किसान भाइयों ने एनटीपीसी गेट पर 5 तारीख से धरना प्रदर्शन शुरू है धरना प्रदर्शन से एनटीपीसी के कोई भी अधिकारी को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है निरंतर 3 दिन से चलते हुए धरना में अभी तक एनटीपीसी का कोई भी कर्मचारी इसी प्रकार की बात करने के लिए नहीं तैयार हुए किसान यूनियन का कहना है की जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलता है तब तक किसान बराबर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से केके मिश्रा राकेश त्रिपाठी दीपक त्रिपाठी रामू शुक्ला रजनीश ओझा रामू शुक्ला शैलेंद्र द्विवेदी राकेश तिवारी दिवाकर सिंह मनीष कुमार शशि भूषण अमित कुमार नीरज सिंह शैलेंद्र पांडे आशीष द्विवेदी सनी कुमार सत्यम सिंह मौजूद हैं।


Today Warta