प्रयागराज: स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विशेष कैविटी युक्त कार और उसमें रखा 55 किलो गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दोनो आरोपी उड़ीसा से अवैध नशीले पदार्थों की खेप लेकर मध्यप्रदेश के रास्ते प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे जब उनको मेजा में ही पीछा कर बल प्रयोग के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान शंभू कुमार यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह और साहब साहब सिंह पुत्र रमेश सिंह के रूप में हुई है। दोनो बिहार के बक्सर जिले में रहते हैं। एसटीएफ के डीएसपी नवेंदु कुमार के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वाराणसी के सुधीर सिंह ने गांजा मंगवाया था। वह वाराणसी में ही रहकर उसके आसपास के जिलो में गांजे की तस्करी का काम करता है। आरोपियों के अनुसार यह गांजा उड़ीसा निवासी आदी दादा सप्लाई करता है। इसके पहले भी कई बार दोनों आरोपी सुधीर सिंह के लिए काम कर चुके हैं। इस काम के लिए उड़ीसा से बनारस तक चक्कर कि लिए उन्हें ₹20 हजार मिलते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो कारों में बने विशेष कैविटी में लगभग 1.20 कुंतल गांजा छिपाकर उड़ीसा से वाराणसी ले जाया जा रहा था। फिलहाल वाराणसी और उसके आसपास के युवाओं को नशे का आदि बनाने वाला सुधीर सिंह वांटेड है।