इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
बानपुर/ललितपुर। जनपद के कस्बा बानपुर में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बस स्टैण्ड,पंचायत चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं व साक्षरता मिशन जैसे बिंदुओं पर यायावर रंग मण्डल के कलाकार आरती गौड़,संजू गौड़,मलय दत्त, अवधेश वर्मा,योगेश निरंजन द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।बच्चों को साक्षार व संख्या ज्ञान में निपुण बनाने के लिए अभिभावकों को जागरूकता दिखानी होगी। साथ ही गंभीरता के साथ बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित करने की अपील की।इस अवसर पर नोडल शिक्षक सुधीर जैन,हरगोविंद,दिलीप सिंह,मिनी सोनी,प्रियंका द्विवेदी,स्कंध श्रीवास्तव,शिल्पा खरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।