इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में चकबंदी विभाग के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से कलेक्टर से पुरानी पेंशन एव अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी समस्त साथियों से धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।