देश

national

क्या सरकार के नियम से हटकर खुद का नियम बना रहे पशु चिकित्सक

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

डॉक्टर 10ः30 बजे तक भी अस्पताल पहुंचना उचित नहीं समझते हैं। कभी 11ः00 बजे तो कभी 12ः00 बजे तक अस्पताल पहुंचते

चायल,कौशाम्बी चायल तहसील क्षेत्र के ब्लॉक चायल में पशु चिकित्सालय संचालित है, जहा डॉक्टर 10ः30 बजे तक भी अस्पताल पहुंचना उचित नहीं समझते हैं। कभी 11ः00 बजे तो कभी 12ः00 बजे तक अस्पताल पहुंचते है,ं ऐसे में अस्पताल में लोग अपने बीमार पशु को लेकर आते हैं और काफी देर इंतजार के बाद वापस चले जाते है।  डॉक्टर मौजूद न होने के कारण प्राइवेट डॉक्टर से अपने जानवरों का इलाज कराते हैं और मनमाने तरीके से धना उगाही का शिकार होते हैं। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि आखिर क्या सरकार के नियम से हटकर इनका कोई अपना खुद का नियम है। इसे लेकर क्षेत्रीय पशुपालक परेशान हैं। आरोपों पर जाएं तो कहा जा रहा है कि अस्पताल में पहुंचे पशु पालकों यदि चिकित्सकों की मुलाकात हो भी गई तो सीधे तौर पर प्राइवेट मेडिकल से दवा लेने के लिए पर्चा लिख देते हैं ,अगर व्यक्ति डॉक्टर से पूछ लिया कि साहब अस्पताल में सरकारी दवाई नहीं आती क्या, तो डॉक्टर का सीधे तौर पर जवाब आता यहां कोई दवाई नहीं आती। ऐसे में पशुपालक हैरान परेशान होते हैं। हालांकि इलाकाई बृद्धिजीवियों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी गोपनीय जांच कराए जाने की मांग किया है, ताकि क्षेत्रीय पशुपालकों को इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान हो सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'