देश

national

यूनीसेफ की टीम ने प्रभावशाली सहयोगियों व धर्म गुरुओं को किया जागरूक

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

टीकाकरण के प्रति जागरूक करने हेतु हुआ कार्यक्रम

ललितपुर। सीएमओ सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रभावशाली सहयोगियों एवंधर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित हुयी। इस दौरान धर्मगुरूओं से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम हेतु सहयोग मांगा गया। प्रभारी सीएमओ डा.डीसी दोहरे ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान जनपद में चलाया जा रहा हैं। उन्होंने छूटे हुए सभी लाभार्थियों का टीकाकरण कराने की अपील की है। डीएमसी (डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर) अर्पिता गुप्ता एस एम नेट यूनिसेफ (सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क यूनिसेफ) ने बताया कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। इनमें टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिमोफिल्स, इफलुएंजा बी, निमोनिया, दस्त खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार आदि शामिल है। कार्यक्रम में इन बीमारियों से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया कि नियमित टीकाकरण नही कराने से बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित होते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान ने बताया कि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से लडऩे में टीकाकरण सहायक साबित हो रहा है। अभिभावकों को यह बात समझने की आवश्यकता हैं। हालांकि, लोगों में जागरूकता आने से जिले के टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने सभी से टीकाकरण कराने की अपील की। कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना है। जब बच्चे को अगले टीकाकरण के लिए केंद्र पर ले जाए तो टीकाकरण कार्ड जरूर साथ लेकर जाए और हमेशा टीकाकरण कार्ड साथ रखें। यदि अगले टीकाकरण तारीख के दौरान कहीं यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में टीकाकरण कार्ड के ज़रिए देश में कहीं भी अपने बच्चे, गर्भवती महिला का टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए लाभार्थी केंद्र पर 30 मिनट का इंतज़ार करे, इसके बाद घर वापस जाए। बैठक में उपस्थित प्रभावशाली सहयोगियों शब्बीर खान मंसूरी, मो.उमर, इमाम साहब, मुकेश कुमार रजक पार्षद, विजय सिंह, अनुराग सिंह, शिक्षा मित्र भगवान दास, सहयोगी संस्था एक्शन एड से विनय श्रीवास्तव, हामिद खान, राशन डीलर नाथूराम, फादर किशोर मैथ्यू को टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक मेंडिप्टी सीएमओ अमित तिवारी, डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डा. सुमित बघेल, बीएमसी एसएम नेट यूनिसेफ कौसर अली अब्दुल शमी, विजयकांत, रामकिशोर, आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'