इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
मड़ावरा/ललितपुर। थाना मदनपुर पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन व एएसपी अनिल कुमार, सीओ मड़ावरा केशवनाथ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जलन्धर स्थित लालबाग मैदान में सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते हुये ग्राम जलन्धर निवासी संदीप सिंह पुत्र कपूर सिंह, रामचरन पुत्र वंशीलाल सहरिया, सोनू पुत्र चिन्तामणि कुशवाहा, जयराम चौबे पुत्र चैपे कुशवाहा, प्रेमनारायण पुत्र रामप्रसाद सहरिया व ग्राम पहाड़ीकलां निवासी मानवेन्द्र पुत्र नत्थू लोधी को हिरासत में लिया है। पकड़े गये जुआरियों के पास से 52 ताश के पत्ते पर माल फड़ से 1600 रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जुआरियों को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक जयराम सिंह, हे.कां.बृजेश कुमार, कां.राहुल कुमार, कां.सोनू विश्वकर्मा, कां.अंकुल सिंह, कां.सुमित कुमार शामिल रहे।