राकेश केसरी
कौशाम्बी। जनपद के मंझनपुर, सिराथू,करारी, भरवारी, सरायअकिल, अझुवा, सैनी, देबीगंज, मूरतगंज,मनौरी,पूरामुफ्ती आदि प्रमुख चैराहों पर सवारी वाहनों को खडा कर सवारी बिठाने से लोग जाम की समस्या से दो चार हो रहे हैं। अकसर देखा जाता है कि चैराहों के बीच चलने वाले सवारी वाहन आटोरिक्शा, चैराहे पर ही खड़े होकर सवारियां बैठाने में व्यस्त रहते हैं। उन्हें यह भी सरोकार नहीं रहता कि उनके पीछे कोई और वाहन खड़ा होकर निकलने का इंतजार कर रहा है। लिहाजा हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चैराहे पर तैनात रहने वाले पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान भी इन्हें रोकने-टोकने की जहमत गंवारा नहीं करते।

Today Warta