राकेश केसरी
कौशाम्बी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सिराथू तहसील के खुला आश्रय गृह, खोचकीमई दारानगर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती आभा पाल की अध्यक्षता में शिक्षा के अधिकार एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आश्रय गृह के प्रबंधक पवन कुमार द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। बाल संरक्षण अधिकारी, अजीत कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, महिलाओं एवं अन्य जनमानस को उ0प्र0 मुख्यमंत्री योजना के अन्तर्गत चल रही योजनाओं के बारे में बताया। महिला कल्याण अधिकारी पूनम पाल द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं महिलाओं के लिए चलायी जा रही हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में उपस्थित उप जिलाधिकारी सिराथू,विनय कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षा के बारे में और शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, श्रीमती आभा पाल के द्वारा शिक्षा के अधिकार एवं अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया और कार्यक्रम में मौजूद जनमानस को अपने बच्चों को शिक्षा गृहण कराने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव, श्रीमती आभा पाल, उप जिलाधिकारी, विनय कुमार गुप्ता, जिला बाल संरक्षण अधिकरी, अजीत कुमार, महिला कल्याण अधिकरी श्रीमती पूनम पाल, आश्रय गृह के प्रबंधक पवन कुमार आश्रय गृह के कर्मचारीगण एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहें।


Today Warta