मोहम्मद जमाल
उन्नाव। थाना मांखी पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल फोन चुराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह पुलिस बल एवं स्वाट टीम के उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, का0 आशीष मिश्रा, का0 सुनील कुमार, का0 कृष्ण प्रताप, का0 राधेश्याम (सर्विलांस सेल), का0 तरूण कुमार (सर्विलांस सेल) के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम डीहा के पास से अभियुक्तगण राजू सोनकर 35 पुत्र स्व० राधेश्याम सोनकर निवासी मूल पता सुजातगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर तथा हाल पता किराये का मकान नाजिमा मनोहर नगर पार्क के पास शुक्लागंज थाना, प्रमोद उर्फ प्रदीप पुत्र बुद्धी लाल खटिक उम्र करीब 21 वर्ष निवासी अवस्थीखेडा थाना कोतवाली नगर को कब्जे से चोरी के 15 अदद एन्ड्राइड मोबाइल व 5 अदद की-पैड मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर संबन्धित चोरी का मोबाइल भी शामिल है।

Today Warta